बजरंगी भाईजान की मुन्नी Harshaali Malhotra हुईं बुरी तरह ट्रोल, चेहरा देख लोग बोले- वीराना की जैस्मिन
बजरंगी भाईजान की मुन्नी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा का मेकअप देख फैंस ने जमकर ट्रोल कर दिया. हर्षाली ने चेहरा एकदम सफेद कर रखा था जिसे देख लोगों ने खूब टांग खींची. एक यूजर ने कमेंट्स में लिखा ये वीराना फिल्म की जैस्मीन लग रही है.