Kajal Raghwani ने `लॉलीपॉप लागेलू` पर डांस से मचाई धूम, करोड़ों बार वीडियो निहार चुके हैं भोजपुरी फैंस
काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की बड़की बहू छुटकी बहू (Badki Bahu Chukti Bahu) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल ने अपनी कास्ट के साथ एक वीडियो बनाकर शेयर किया. वीडियो में लाल साड़ी, कंगन, मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस दिखाई दे रही हैं. काजल राघवानी ने सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर धमाकेदार मूव्स से भोजपुरी फैंस को अपना दीवाना बना दिया. देखिए वीडियो.