Bhojpuri Dance: लाल साड़ी पहन लड़की ने `खटिया बिछोनी` पर किया गदर का डांस, एक्सप्रेशन में मोनालिसा को दी टक्कर
Girl Boy Bhojpuri Dance: भोजपुरी डांस के तो कई गदर वीडियोज आपने देखें होंगे. अब जरा ये वाला देखिए जनाब. जिसमें लड़की ने लाल साड़ी पहन लड़के के साथ जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. लड़की की अदाएं और एक्सप्रेशन भी एकदम लाजवाब है. ये गदर मूव्स से तो लड़की सीधा भोजपुरी क्वीन मोनालिसा को ही टक्कर दे रही हैं. लड़की का ये डांस वीडियो आप भी देखिए. सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.