`भोला बाबा दे दे नोट छापन की मशीन`..पर Kili Paul और बहन Neema Paul ने किया धांसू डांस, आप भी कहेंगे `गजब`
Kili Paul Bhole baba de de note chapan ki machine reel: भोले बाबा देदे नोट छापन की मशीन सबकी बजा दूं बीन गाने पर आपने कई रील्स देखी होंगी लेकिन किली पॉल (Kili Paul) की इस रील के आगे सचमें सब के सब फेल हैं. अपनी बहन के साथ किली ने इतने धांसू स्टेप्स दिखाए कि लोग बार-बार प्ले कर रहे हैं वीडियो.