भूमि पेडनेकर को देखकर बावली हुई फैन, मिनटों तक लगी रही गले; प्यार देख इमोशनल हो गई एक्ट्रेस
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की हाल ही में आने वाली मुवी का लोगों को काफी इंतजार कर रहे हैं. इस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह भूमि को देखकर फैन (Bhumi Pednekar Fan) पागल हो गई हैं. मिनटों तक एक्ट्रेस के गले लगी रही. इसके कारण एक्ट्रेस इमोशनल हो गई..