अपनी ही फिल्म की स्क्रीनिंग पर कहां गायब थीं ये एक्ट्रेस? इनको छोड़ Vicky समेत पूरी कास्ट थी मौजूद
Dec 15, 2022, 07:51 AM IST
ओटीटी फिल्म गोविंदा नाम मेरा(Govind Naam Mera) 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में इसकी फिल्म स्क्रीनिंग पर बड़े-बड़े दिग्गज नजर आए, लेकिन इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) फिल्म स्क्रीनिंग पर नजर नहीं आई. भूमि को छोड़ फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई. फिल्म के हीरो विक्की कौशल(vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी(Kiara Advani) एक साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आए.