कूल और कंफर्टेबल लुक में स्पॉट हुई Bhumi Pednekar, सिंपलीसिटी भरा अंदाज फैंस को आया पसंद!
भूमि पेडनेकर इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. अक्सर भूमि को अपनी बहन के साथ देखा जाता है. हाल ही में उनको रेस्टोरेंट के अंदर जाते हुए स्पॉट हुईं. भूमि कूल और कंफर्टेबल लुक में ऑवर साइज शर्ट, लूज पैंट और स्लिंग बैग कैरी करते दिखीं. साथ ही पैप्स को चीज पोज भी दिया. ये वीडियो देखें...