सबसे ज्यादा वायरल मेकअप हैक पर Bhumi Pednekar ने बनाई रील, रिजल्ट देख उड़ जाएंगे होश
Bhumi Pednekar Viral Video: सोशल मीडिया पर खूब वायरल मेकअप हैक के वीडियो ट्रेंड करते हैं. जिसमें से एक मेकअप हैक को एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने ट्राई किया है. भूमि ने आई मेकअप पर एक वीडियो बनाया है. जिसमें वो आपको पर टेप चिपकाकर उस हैक को ट्राई करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो का रिजल्ट देख उनके फैंस के होश उड़ गए. क्या आपने पहले कभी ट्राई किया है ऐसा मेकअप हैक. देखें ये वायरल वीडियो.