Big Boss 17: ट्रॉफी नहीं जीती फिर भी बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट की पत्नी ने जोरदार अंदाज में किया वेलकम, देख होश उड़ जाएंगे
Big Boss 17: बिग बॉस 17 को अगर आप फॉलो करते हैं तो इस बार के अतरंगी कंटेस्टेंट से वाकिफ तो होंगे ही. जी हां, सलमान खान को इन कंटेस्टेंट ने इतना परेशान कर दिया है कि भाई विकेंड के वार पर आना तक छोड़ रहे हैं. खैर, बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट तेहलका जो घर में तेहलका नहीं मचा पाए वो बाहर हो गए हैं. यूट्यूब प्रैंक स्टार के बाहर आने के बाद उनकी पत्नी ने उनका जबरदस्त स्वागत किया है. यकिन नहीं हो रहा तो वीडियो देखिए. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.