वायरल हुआ बिग बॉस 17 की पार्टी का इनसाइड वीडियो, मुनव्वर फारुकी ने काटा केक; नाचती दिखीं Ankita-Mannara
Big Boss 17 Success Party Video: बिग बॉस 17 की सक्सेस पार्टी 9 फरवरी को हो गई है. ऐसे में सभी टीवी के सितारे एक से एक टश्न भरे अंदाज में दिखाई दिए. पार्टी में जहां अंकित लोखंडे हुस्न परी लग रही थीं वहीं मनारा भी किसी से कम नहीं थीं. मनारा ने व्हाइट ड्रेस में जबरदस्त जलवे ढहाए. इतना ही नहीं पठानी लुक में दिखे मुनव्वर फारुकी. इसके अलावा मुनव्वर ने केक काटा और सबने मिलकर बिग बॉस के थीम सॉन्ग पर जमकर डांस भी किया. देखें वीडियो.