Big Boss की Aishwarya Sharma ने दयाबेन के अंदाज में की आलमजेब की नकल, देख हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे
Aishwarya Sharma Video: बिग बॉय फेम ऐश्वर्या शर्मा बेहद ही क्यूट और फनी हैं. शो में भी ऐश्वर्या और नील को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब ऐश्वर्या ने दयाबेन की आवाज निकालते हुए हीरामंडी की आलमजेब की नकल की है. दयाबेन की आवाज में ऐसा वीडियो देख आप भी हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे. देखिए जरा मिस मत करना बस.