`बिग बॉस` कपल प्रियंका और अंकित ने आरती की शादी में लगाए चार चांद, वीडियो वायरल
आरती सिंह (Arti Singh) और दीपक चौहान (Dipak Chauhan) शादी के बंधन में बंधे हैं. इस अवसर पर टीवी जगत के कई पॉपुलर चेहरे दिखाई दिए. सबकी निगाहें 'बिग बॉस' कपल प्रियंका और अंकित पर टिकी रही. गोल्डन रंग के लहेंगे में प्रियंका कहर ढा रही है तो वहीं अंकित व्हाइट रंग की शेरवानी में काफी स्मार्ट दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो...