Bigg Boss 16: प्रियंका और अंकित के बीच में आई दरार ?
Nov 01, 2022, 23:03 PM IST
बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) में प्रियंका चाहर(Priyanka Chahar) और अंकित गुप्ता(Ankit Gupta) ने साथ एंट्री ली थी तब हर किसी को लगा था कि दोनों मिलकर घरवालों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे. लेकिन अब इनका रिश्ता ही घर में आ रहीं चुनौतियों के आगे हारता जा रहा है