Bigg Boss 16: कौन हैं Bigg Boss 16 के Contestant MC Stan?

Sep 29, 2022, 10:54 AM IST

अल्ताफ शेख उर्फ MC Stan एक पुणे में स्थित रैपर है.अल्ताफ ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी मगर बाद में वो रैपिंग की ओर आकर्षित हो गए. उनकी 2 एलबम रिलीज हो चुकी हैं - इंसान और तड़ीपार, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. लेकिन MC Stan ज्यादा फेमस हैं अपने Emiway Bantai के लिए बनाये Diss Track के लिए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link