BiggBoss विनर Dipika Kakar ने पति Shoaib Ibrahim के साथ मनाया बेटे रुहान का पहला बर्थडे, काटा यूनिक टू-टियर केक
BiggBoss winner Dipika Kakar : सिमर के नाम से पहचान बनाने वाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar सोशल मीडिया पर व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar ने पिछले साल 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. इस साल दीपिका ने अपने बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया हैं. साथ ही उन्होंने टू-टियर केक भी काटा. यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वीडियों.......