पति को छोड़ बिहार की महिला ने भागकर भांजी से की शादी, 3 साल से चल रहा था अफेयर; जीने-मरने तक की खाई कसमें, VIDEO
Mami-Bhanji ki Shadi, Bihar Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज के एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना ने लोगों की नींद उड़ दी. दरअसल, मामी और भांजी ने 3 साल से चल रहे अपने अफेयर के बाद घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली. जी हां, दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें तक खा ली. दोनों ने कुचायकोट थाने के सासामूसा स्थित दुर्गा मंदिर में ब्याज रचाया है. उन्हें देखने के लिए जबरदस्त संख्या में भीड़ भी उमड़ पड़ी. वीडियो में देखिए मामी-भांजी ने मीडिया को क्या कहा. देखें वीडियो.......................................