इंटरनेट पर छाईं बिहार की ये टीचर, `अ अनार इ इमली` पढ़ाने का वायरल हुआ अनोखा अंदाज; तहलका मचा रहा है वीडियो
Bihar Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बिहार की इस टीचर का है. वीडियो में टीचर क्लास में खड़े होकर बच्चों को मजेदार तरीके से पढ़ा रही है. देखिए कैसे ये टीचर अ अनार इ इमली बच्चों को सीखा रही है. इस महिला टीचर की चारों तरफ वाहवाही हो रही है. वीडियो में देखिए बच्चों से मजेदार तरीके से मात्राएं पढ़ाते हुए टीचर का ये वीडियो..................................................