`हाय टू एवरीबॉडी` ! Bipasha Basu ने अपनी प्यारी बेटी के क्यूट अंदाज में बोलने का वीडियो किया शेयर, फैंस ने कहा- `सो स्वीट`
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बिपाशा बासू ने अपनी प्रिंसेस देवी की क्यूट वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी प्यारी पिंक कलर की फ्रॉक पहन कर सभी को हाय बोलती हुई नजर आ रही हैं. देवी के कियूट तरीके से बोलने के अंदाज को सभी फैंस ने और सेलिब्रिटी ने बेहद पसंद किया. आप भी देखें ये वीडियो.