भाईजान के गाने पर बीच रोड पर नाच रही थीं Rakhi Sawant, अचानक से टूटी कमर की चेन; उड़ गया पागलपंती का मजाक
राखी सांवत (Rakhi Sawant) की मीडिया के सामने हरकतों को लोग पागलपंती का नाम दे रहे हैं. अब राखी ने भाईजान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के गाने पर डांस किया तो उनकी कमर की चेन टूट गई. इसी बात को लेकर लोगों ने भर-भरकर मजाक बना दिया. देखिए वायरल वीडियो.