Alien बन कर पिंक घर में कैद हुई Urfi Javed, वीडियो देखने से पहले सोचे दो बार
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी है. उनके वीडियो और तस्वीरों का इंतजार लोग दिल थाम कर करते हैं. जैसे डॉन का इंताजार 100 मूल्कों की पुलिस करती है वैसे ही सोशल मीडिया पर उर्फी के नए लुक का इंतजार किया जाता है और आखिर करे भी क्यों ना क्योंकि उनका हर लुक दिमाग को घुमा देता है सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर उनके पास ऐसे आइडियाज आते कहा से है. इसी बीच हसीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पूरी एलियन जैसी दिखाई दे रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंक कलर के हेवी आउटफिट में वो कितनी अतरंगी लग रही हैं साथ ही उनके कपड़े के अंदर से ब्लू रंग के दो हाथ खुद ब खुद निकल रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खुद ही देखें वीडियो...