काली साड़ी पहन लड़की ने `फाड़ दिया कैलेंडर` गाने पर ठुमकों से मचाया बवाल, एक्सप्रेशन ऐसे कि देख मचल उठेगा मन
काली साड़ी पहन महिला ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो शेयर किया कि देख आप भी झूम जाएंगे. वीडियो में महिला ने 'फाड़ दिया कैलेंडर' गाने पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि पब्लिक का मुंह खुला का खुला रह गया. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो..........................