सपना चौधरी को डांस में टक्कर दे रही हैं रचना तिवारी, `बोल तेरे मिट्ठे-मिट्ठे` पर धमाकेदार ठुमकों से मचाया बवाल
Rachna Tiwari Dance: सपना चौधरी के डांस के आगे अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वो है रचना तिवारी. रचना तिवारी ने अपने धमाकेदार ठुमकों से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि देखने वाले अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे. सपना से भी झन्नाटेदार डांस करती है रचना. अब रचना ने बोल तेरे मिट्ठे-मिट्ठे पर इतने जोरदार मूव्स दिखाए कि देखने वाले सब छोड़ बस उनकी वीडियो ही घूरते रह गए. जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो.