नीले सूट में सपना चोधरी ने किया `बोल तेरे मीठे-मीठे` पर कड़क डांस, देखने के लिए जुटी लाखों की भीड़
अपने डांस से पूरे हरियाणा में गदर मचाने वाली ये इकलौती डांसर सपना चौधरी ने एक बार फिर धर्राटे काट दिए हैं. नीला सूट पहन जब स्टेज पर कमरिया लहराई तो देखने वालों की लाइनें लग गई. सपना का एक-एक सूट भले ही ढाई लाख का हो लेकिन अदाएं करोड़ों की हैं.