बिना फीता वाला टॉप पहन Disha Patani ने इंटरनेट का पारा किया हाई, लोगों के लाइक ने इंस्टाग्राम पर मचाया हड़कंप
दिशा पाटनी (Disha Patani) कि वीडियो काफी अट्रैक्टिव (attractive) है. हर दिन एक नए लुक में नजर आती हैं. इस वीडियो में दिशा पाटनी बिना फीता वाला टॉप (Top) पहनकर वीडियो बनाते नजर आ रही हैं. इनके काफी सारे फैंस हैं. दिशा अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और इनके काफी सारे फॉलोअर्स भी हैं...