कड़कती ठंड में ट्रांसपेरेंट टॉप पहन Mouni Roy ने कराया बोल्ड फोटोशूट
उम्र चाहे जो भी हो लेकिन कातिल अदाओं से अपना दीवाना बना देने वाली ये नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) सबका दिल जीत लेती हैं. इस बार भी मौनी रॉय ने ठंड में इंटरनेट का पारा ही बढ़ा दिया. वजह है उनके हाल में कराए गए बोल्ड फोटोशूट की. एक से एक ट्रांसपेरेंट और सिजलिंग आउटफिट में मौनी रॉय ने इतने बवाल पोज दिए हैं कि देखकर आपके पसीने भी छूट जाएंगे. मौनी की हर दिलकश अदा उनके फैंस को 440 वोल्ट का झटका देती है. आप भी देखिए इस हॉट अदाकारा का ये बोल्ड स्टाइल.