हाथों में हाथ डाले दिखें बॉलीवुड के लव बर्ड्स Tamannaah Bhatia और Vijay Verma, फैंस ने कहा-`परफेक्ट पेयर`
बॉलीवुड के लवी-डवी कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को हाल ही में स्पॉट किया गया. दोनों ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए थे. इस जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. जब भी दोनों कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं, तो फैंस उस पर जमकर प्यार बरसातें हैं. कपल ने पैप्स को पोज भी दिए. ये वीडियो देखें..