इटली में `Me Time` स्पेंड कर लौटे Sidharth-Kiara एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, फैंस बोले- ओये होये फेस ग्लो तो देखो
सिद्दार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली विवाहित जोड़ी है. हाल ही में दोनों इटली में एक छोटी सी ट्रिप पर गए थे, जिसके बाद अब वह वापस लौटे और एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस देख फैंस बोले, 'ओये होये दोनों का फेस ग्लो तो देखो.' आप भी देखें ये वीडियो.