Riteish और Genelia बेटे की बर्थडे पार्टी में बने बच्चे, कपल का क्यूट लुक हो रहा वायरल
Nov 27, 2022, 10:48 AM IST
जेनेलिया डिसूजा(Genelia Deshmukh) और रितेश देशमुख(Ritesih Deshmukh)अपने बेटे रियान(Riaan Deshmukh) का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी. रितेश और जेनेलिया बेटे की बर्थडे पार्टी में क्यूट लुक में नजर आए. कपल का लुक फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.