बॉलीवुड से लेकर हरियाणवी सुपरस्टार तक, इस बच्ची के डांस के सब हैं फैन, हरियाणा की है बेस्ट लिटिल परफॉर्मर
Haryanvi Best Little Dance Performer: इस छोटी सी बच्ची के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर होते रहते हैं. बच्ची(Dishu Dance Videos) के प्यारे एक्सप्रेशंस और डांस का हर कोई फैन है. हरियाणावी गानों(Haryanvi Songs) पर अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत चुकी यह बच्ची बॉलीवुड गानों(Bollywood Songs) पर भी गजब स्टेप्स करती है. अगर आपने अब तक इस बच्ची(Dishu Viral Dance Videos) का डांस वीडियो नहीं देखा है तो यहां देख लीजिए. वीडियो देख आप भी फैन लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.