पहली बार Boney Kapoor ने बनाया बड़ी बेटी Anshula Kapoor के लिए स्क्रेम्ब्लेड एग, हुआ इंटरनेट पर वायरल
बोनी कूपर ने अब अपनी बड़ी बेटी अंशूल कपूर के लिए स्क्रेम्ब्लेड एग बनाया तो उसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. अंशूल कपूर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो.