Neha Kakkar की आवाज निकालकर लड़के ने गा दिया `वे हानियां...`, सुरीली आवाज हैरान कर देगी; लोग बोले- ओरिजिनल से भी बेहतर
Boys copied neha kakkar voice: इंस्टाग्राम पर @abhishekabhi8381 नामक हैंडल से एक लड़के ने वीडियो शेयर किया. जिसमें लड़के ने नेहा कक्कड़ के गाने वे हानियां...को नेहा कक्कड़ की आवाज में इतना सुरीला गाया कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जनता को ये सिंगिग गाना ओरिजिनल से भी बेहतर लगा. गजब का सिंगिग वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे. देखें वीडियो................................................................