शर्त लगा लें! नहीं देखा होगा `निंबुडा निंबुडा निंबुडा`...पर किसी भी लड़के का इतना जबरदस्त डांस, ठुमके ऐसे कि नहीं हटेगी नजर
Nov 03, 2023, 20:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़के का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऐश्वर्या के गाने निंबुडा निंबुडा पर जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखाई दे रहा है. लड़का जब डांस कर रहा होता है तो उसके आस-पास भीड़ इकट्ठा हो जाती है. अगर आपने ये वीडियो अभी तक नहीं देखा तो तुरंत यहां पर क्लिक करें.