लड़के ने पहाड़ी सॉन्ग `गुलाबी शरारा` पर किया फूल ऑन एनर्जी डांस, कमर की लचक देख हैरान रह गए लोग!
पहाड़ी सॉन्ग 'गुलाबी शरारा' पर बहुत से लोगों ने डांस को वीडियो बनाया था. ऐसा ही एक लड़के के डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का फूल ऑन एनर्जी से डांस करता दिखाई दे रहा है, स्टेप्स और कमर की लचक देखकर लोगों ने कहा वाह क्या फ्लेक्सिबिलिटी है. ये वीडियो देखें..