बारिश में हैंडसम लड़के ने किया सपना चौधरी के गाने पर गजब डांस, पति को छोड़ उसे देखती रहीं पड़ोसनें
सपना चौधरी और उनके गाने इतने मशहूर हो चुके हैं कि छोटे-बड़े, लड़का और लड़की हर कोई उनके गानों पर जमकर थिरकता है. ये वीडियो उसी का एक सबूत है जिसमें एक लड़का सपना चौधरी के सबसे फेमस गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर बारिश में भीगते हुए डांस करता दिख रहा है. आस-पास के लोग भी उस लड़के का डांस एंजॉय कर रहे हैं. देखें