दादा-दादी को कुर्सी पर बिठा कर `मुझे बुड्ढा मिल गया` गाने पर लड़के ने कर दिया ऐसा फनी डांस, पद्मिनी कोल्हापुरे को भी पछाड़ दिया यार..
मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया...पद्मिनी कोल्हापुरे का ये गाना याद है ना?? अगर नहीं तो जरा गूगल कर लीजिए. पुराने जमाने का ये जबरदस्त गाना सुन नाचने लगेंगे मेरी गारंटी. कहानी ये है कि एक फंक्शन के दैरान लड़के ने दादा-दादी को कुर्सी पर बिठाकर इस गाने पर जबरदस्त फनी डांस किया है. देख झूम उठेंगे आप.