रात के 1 बजे बेसमेंट में लड़के ने गा डाला `सच कह रहा है दीवाना..`, आवाज दिलों को छू लेगी
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़के का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़के ने रात को 1 बजे बेसमेंट में 'सच कह रहा है दीवाना' इतना ताबड़तोड़ गाया कि आवाज दिलों को छू रही है. लड़के की ये सुरीली आवाज सुन लोगों का दिल पिघल गया. एक यूजर ने लिखा- दर्द दिख रहा है भाई. देखें वीडियो.......................................................