लड़के ने फीमेल सिंगर की आवाज में गा डाला Aishwarya Rai Bachchan का `बरसो रे मेघा-मेघा`, सुनते ही होश उड़ जाएंगे
Boy sings Barso re megha megha: ऐश्वर्या राय बच्चन का 'बरसो रे मेघा-मेघा' इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर इंस्टाग्राम पर खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़के ने ये गाना गाते हुए फीमेल वॉइस निकाल दी. देखिए कितने मधुर अंदाज में बरसो रे मेघा-मेघा गा दिया. गजब तरीके से वायरल हो रहा है वीडियो.