`झुमका बरेली वाला...` ट्रेन की बर्थ पर लड़के ने गिटार की धुन पर गा डाला मधुर गाना, सुन TTE ने कर डाली तारीफ; दिल छू लेगा VIDEO
TTE reaction on Boy Singing: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को @fizartiste नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में लड़का ट्रेन की बर्थ पर बैठकर गिटार बजाते हुए अपने दोस्तों के साथ 'झुमका बरेली वाला' गाते हुए दिखाई दे रहा है. बच्चों के गैंग का ये गाना सुन TTE ने जो रिएक्शन दिया दिल छू लेगा वीडियो. आप भी देखें...............................................................