ओ मेरी क्यूटी....गाने पर थिएटर में लड़कों ने Pawan Singh और Rajkummar Rao की उतारी एक्टिंग, कर डाला धमाकेदार डांस
Boys Dance in Theatre: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म रिलीज हो चुकी है. ऐसे में पवन सिंह के गाने 'चुम्मा' पर लोग जमकर रील बना रहे हैं. लेकिन यहां तो लड़कों ने थिएटर को ही नहीं छोड़ा. पवन सिंह और राजकुमार राव की एक्टिंग करते हुए जबरदस्त डांस हूबहू कॉपी कर दिया. वीडियो @anshkukreja_01 नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर की गई है जो खूब वायरल हो रही है. देखें वीडियो.......................................................