चालान चुकाने के लिए पैसे नहीं थे तो लड़कों ने पुलिस को सुना डाला `झुमका बरेली वाला..`, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
Jhumka Bareli Wala: सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है कि आपका दिन तो क्या रात भी खिल उठेगी. काम करने की अलग एनर्जी भर देगा ये प्यारा सा वीडियो. दरअसल, लड़कों के पास चालान भरने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने पुलिस को सुना डाला झुमका बरेली वाला. खैर ये तो इसके कैप्शन में था. लेकिन हकीकत क्या है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी पुलिस अफसरों की तरह ये वीडियो तो इन्जॉय करना बनता है ना यार.