`जोड़े-जोड़े फलवा...` लड़कों ने गिटार की धुन पर गाया `छठ पूजा` का जबरदस्त गीत, दिल छू लेगा VIDEO
Chhath Puja Song: इंस्टाग्राम पर @aniketmusic__ नाम के हैंडल से एक लड़कों के ग्रुप ने छठ का गीत गाते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लड़के गिटार की धुन पर बड़ी ही मधुरता से छठी मैयां का गीत गा रहे हैं. वीडियो आपका दिल भी छू लेगा. खूब शेयर करें ये वीडियो. आप भी देखिए..................................................................