चुन्नी ओढ़ भाई की शादी में लड़कों ने किया `बेदर्दी राजा` पर गजब का डांस, स्टेप्स के फैन हो गए लोग; VIDEO
Boys Dance in Wedding: सोशल मीडिया पर शादी के ढेरों वीडियोज वायरल होते हैं. उन्हीं में से एक जरा ये वाला डांस वीडियो देख लीजिए झूम जाएंगे. वीडियो में दूल्हे के कजिन्स ने 'बेदर्दी राजा' गाने पर चुन्नी ओढ़कर ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि देखने वाले भी स्टेप्स के फैन हो जाएंगे. ग्रीन कोट वाले लड़के की तो जबरदस्त फैन फॉलोइंग बढ़ गई. फटाफट देखें वायरल वीडियो...............................................................