Kareena Kapoor ने पहने इतने लूज कपड़े, बार-बार संभालती दिखीं खिसकता हुआ लोअर-Video
Kareena Kapoor Style: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. हाल ही में करीना ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. यहां वो बहुत ही बिंदास लुक में काफी कंफर्टेबल लग रही थीं. हालांकि, कुछ लोगों ने इस वीडियो में भी कमी निकाल डाली. दरअसल, कुछ लोगों का कहना है कि ये कपड़े करीना के साइज से बड़े हैं. इसीलिए वो बार-बार इससे परेशान हो रही हैं. खैर, आप इस बारे में क्या कहेंगे?