Oops Moment का शिकार हुईं Disha Patani, पार्टी से निकलते हुए नीचे खिसकी स्कर्ट फिर भीड़ में खड़ी दोस्त ने की ठीक
दिशा पटानी (Disha Patani) अपने रिवीलिंग कट आउट कपड़ों की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. उनका ये वीडियो पैप्स के कैमरे में कैद हो गया. दिशा की स्कर्ट नीच खिसकी तो उनकी किसी फ्रेंड ने उसे ठीक कर दिया जिसके बाद लोगों ने उसपर भर-भरकर कमेंट्स किए बोले-कपड़े पहनने की तमीज तो इसे भी नहीं है.