उफ्फ ये उर्फी! इज्जत बचाने के लिए बदन पर लटका लिया गजरा, फैशन देख लोगों ने पकड़ा सिर, कहा- अब और नहीं सहा जाएगा
उर्फी जावेद का फैशन सिर्फ वही समझ सकती हैं. कभी वो बच्चों के खिलौनों से ड्रेस बनाती हैं तो कभी बदन छिपाने के लिए बालों का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इस बार तो हद ही हो गई क्योंकि उर्फी ने कपड़ों की जगह बॉडी पर गजरा लपेट लिया है.