Urfi Javed का ये संस्कारी अंदाज देख उड़ गई फैंस की नींद, कहा- `ये कब से ऐसी हो गई`
उर्फी जावेद के स्टाइल का क्या कहना, वो हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. हालांकि, इस बार लोग उर्फी को ट्रोल करने की बजाय उनकी तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि उर्फी इस बार साड़ी पहने नजर आईं. साड़ी में उर्फी जावेद काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. आप भी देखें उनका साड़ी स्टाइल