Urfi Javed का नया कारनामा देखकर बोली जनता- दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके नहीं सबके सामने
Urfi Javed red heart dress: उर्फी जावेद अपने अतंरगी फैशन की वजह से हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. उनका हर लुक ऐसा वायरल होता है कि लोग उनपर बिना बात किए रह ही नहीं पाते. इस वीडियो में एक बार फिर उर्फी ने अपने लुक से लोगों को हैरान कर दिया है. इस बार उर्फी ने ऐसी ड्रेस बनाई की सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने 2 दिल वाली ड्रेस पहनकर लोगों को होश उड़ा दिए. हालांकि, ट्रोल्स का कभी भी उर्फी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. देखें