गाना सुनते-सुनते अचानक Urfi Javed को आया आइडिया, चुटकी में बना डाली ऐसी ड्रेस कि मच गया बवाल
उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है. वीडियो में उर्फी को गाना सुनते सुनते ड्रेस बनाने का आइडिया आता है. बिना देर लगाए उर्फी कैसेट्स की टेप से अपना आउटफिट बना डालती हैं. वीडियो में उर्फी ने एक बार फिर कातिलाना लुक्स से लोगों को हैरान कर दिया है.