वॉल आर्ट को ही उर्फी जावेद ने बना लिया बदन ढकने का जरिया, देख लोग बोले- कार्टून ही हैं दीदी
Urfi Javed Looks: उर्फी जावेद(Urfi Javed) के दिमाग में कुछ न कुछ ऐसे आइडियाज आते रहते हैं जो शायद ही आम लोगों को सोचने में पसीने निकल जाएं. अब उर्फी(Urfi Javed Bare Body) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बदन पर कपड़ों की जगह वॉल आर्ट किया हुआ है और बदन ढका. वीडियो देख लोग बोले- कुछ भी कहो, दीदी हैं पूरी कार्टून ही.' देखें ये वीडियो.