अजीबोगरीब हरकतों से बाज नहीं आ रहीं Urfi Javed! अब पहनी ऐसी अटपटी ड्रेस, लोगों ने पकड़ लिया माथा
सोशल मीडिया पर अपनी अजीबोगरीब ड्रेस से काफी फैन फॉलोइंग बना चुकीं Urfi Javed रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वह आए दिन अटपटी ड्रेस(Urfi Javed dresses) पहनकर लोगों के दिमाग तो हिला देती हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल(Urfi Javed Viral Videos) हो रहा है जिसमें उन्होंने सोच से भी परे जाकर ऐसी ड्रेस(Urfi Javed Two Hearts Dress) पहनी कि लोगों ने माथा पकड़ लिया. यहां देखें वीडियो.